Vistaar NEWS

MP Board Result घोषित, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने मारी बाजी, 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

MP Board result released.

MP बोर्ड का रिजल्ट जारी.

MP Board Result: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) का रिजल्ट घोषित हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिणाम को जारी किया. 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक लाकर बाजी मारी. जबकि 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया. 10वीं में 76.22% परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 74.48% रहा.

आदिवासी अंचल मंडला से 89.83% परीक्षार्थी पास हुए

आदिवासी अंचल मंडला से 10वीं में 89.83% परीक्षार्थी पास हुए हैं. 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो टॉप 200 में 144 लड़कियां हैं. 10वीं और 12वीं के कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा दी थी. जिसमें 10वीं के 9 लाख 53 हजार 777 और जबकि 12वीं के 7 लाख 6 हजार 775 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

इस तरह से देख सकते हैं रिजल्ट

छात्र https://mpbse.mponline.gov.in पर बोर्ड के रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा Digilocker App, MPBSE Mobile App के जरिए भी परिणाम देखा जा सकता है. इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर फिल करना होगा.

हर 6 महीने में होगी बोर्ड परीक्षा

एमपी बोर्ड एग्जाम (Madhya Pradesh Board Exam) अब साल में एक बार नहीं दो बार होंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री परीक्षा को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. ये निर्णय इसी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दो बार होगी. पहली परीक्षा फरवरी से मार्च और दूसरी जुलाई-अगस्त में होगी. इसके लिए शुक्रवार यानी 2 मई को राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई थी. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कॉलेज में जिस तरह सेमेस्टर के एग्जाम लिए जाते हैं, उसी आधार पर ये एग्जाम होंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम भी बंद कर दिया जाएगा. ये सारे परिवर्तन इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगा.

दोनों परीक्षाओं के आधार पर तय होगा परिणाम

दोनों परीक्षा के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तय होंगे. पहली परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को दूसरी परीक्षा में मौका दिया जाएगा. जो छात्र-छात्राएं सभी विषयों में उत्तीर्ण होंगे, वे अंक सुधार के लिए भी दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Exit mobile version