Vistaar NEWS

13 दिनों से लापता अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर के पास मिली, भोपाल लेकर आएगी जीआरपी पुलिस, खुलेंगे कई राज

Archana Tiwari

अर्चना तिवारी

Archana Tiwari Case: 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से ‘गायब’ हुई अर्चना तिवारी के मामले में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अर्चना तिवारी की 13 दिनों से तलाश की जा रही थी. मंगलवार को जानकारी आई थी कि अर्चना ने अपने घर पर भाई और मां से फोन पर बात की थी. इस बीच, अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामले में थाना जीआरपी रानी कमलापति की जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लापता अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के पास यूपी के लख्मीपुर खीरी से बरामद किया गया है.

GRP पुलिस की टीम आज अर्चना को भोपाल लेकर पहुंचेगी. इसके साथ ही 13 दिन से लापता चल रही अर्चना के मामले में कई खुलासे हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अर्चना के परिवार वाले भी भोपाल पहुंच रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जीआरपी पुलिस अर्चना तिवारी को लेकर बुधवार, दोपहर 12:00 बजे तक भोपाल पहुंच सकती है. अर्चना तिवारी की तलाश कई राज्यों में की जा रही थी और जीआरपी पुलिस भी लापता अर्चना के बारे में इनपुट जुटाते हुए आगे बढ़ रही थी. लखीमपुर खीरी से अर्चना की बरामदगी के बाद मंगलवार शाम 7 बजे लखीमपुर खीरी से तीन वाहनों के साथ जीआरपी पुलिस भोपाल के लिए हुई थी. ऐसे में बुधवार दोपहर 12 बजे तक उनके भोपाल पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

कई सवालों से होगा सामना

अर्चना तिवारी को लेकर भोपाल पहुंचने के बाद जीआरपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 13 दिनों में अर्चना तिवारी का क्या-क्या मूवमेंट हुआ, कहां-कहां गई, नर्मदा एक्सप्रेस से गायब कैसे हुई. आखिर वह नेपाल बॉर्डर तक क्यों गई?…ऐसे कई सवाल हैं, जिनसे अर्चना का सामना हो सकता है.

वहीं अर्चना के बरामद होने के बाद मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Archana Tiwari Case: लापता अर्चना तिवारी मामले में बड़ा अपडेट, ग्वालियर के कॉन्स्टेबल की एक बार हुई थी बात, जानिए पुलिसकर्मी ने क्या कहा

खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे डीजीपी

DGP कैलाश मकवाना ने लिखा, “निरंतर अथक प्रयासों के फलस्वरूप उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई, पुलिस टीम बधाई की पात्र है.” बता दें कि अर्चना मामले की DGP खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.

नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई थी अर्चना

इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी को ढूंढने के लिए एमपी पुलिस कई जिलों में अभियान चला रही थी. अर्चना 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच से कटनी के लिए रवाना हुई थी. लेकिन इसी ट्रेन से अर्चना लापता हो गई थी. लापता होने के समय अर्चना ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी थी. अर्चना का सामान भी ट्रेन की सीट पर ही मिला था. हालांकि, मंगलवार को हुए डेवलपमेंट के बाद माना जा रहा था कि अर्चना को किसी भी वक्त बरामद किया जा सकता है.

Exit mobile version