Vistaar NEWS

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में सुबह से बारिश, इन 23 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट

The Meteorological Department warning of rain in many states.

फाइल इमेज

MP Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 20 अगस्त को एक बार फिर 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आज इन 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 अगस्त को नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम ऐसा ही रहेगा. ज्यादातर जिलों मे बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- कौन है सारांश, जिसके कहने पर अर्चना तिवारी निकली थी नेपाल? गायब होने से पहले खरीदा था दूसरा फोन

बीते 24 घंटे में ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, सिवनी, मंडला, दमोह, बैतूल और गुना जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश के पांच जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों में बैतूल के भीमपुर में सबसे अधिक 175 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, सौसर (छिंदवाड़ा) में 132.5 मिमी, कुरई (सिवनी) में 115.2 मिमी, पांढुर्णा में 105.3 मिमी और पुनासा डैम (खंडवा) में 85 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-Indore: ईसाई युवकों ने पहचान छिपाकर हिंदू युवतियों को जाल में फंसाया, धर्म नहीं बदला तो पीड़िता का 3 बार एबॉर्शन करवा दिया

Exit mobile version