Vistaar NEWS

‘मर जाती तो ठीक रहता…’, सोनम के सरेंडर के बाद माँ का बयान, पिता ने की CBI जांच की मांग

Raja Raghuwanshi Murder Case

राजा रघुवंशी हत्याकांड

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कपल जो हिनीमून मानाने मेघालय गए और लापता हो गए थे.इसके कुछ दिन बाद पति राजा रघुवंशी की बॉडी को पुलिस ने ढूंढा. लेकिन पत्नी सोनम लापता थी. अब 17 दिन बाद इस मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिंदा मिली है. गाजीपुर से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

सोनम को लेकर मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि वह राजा की हत्या में शामिल थी. उसने ही किराए के हत्यारे बुलाए थे. अब इस पूरे मामले पर सोनम की मां और पिता का बयान सामने आया है.

‘मर जाती तो ठीक रहता’- सोनम की मां

सोनम रघुवंशी की मां संगीता रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘सोनम की अरेंज मैरेज हुई थी. सोनम को राजा पसंद था, तभी शादी की गई थी. सोनम अपने मन का ही करती थी. अब CBI जांच नहीं होनी चाहिए. अब CBI क्या जांच करेगी? सोनम मर जाती तो ठीक रहता.’

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी का गाजीपुर में सरेंडर, मेघालय DGP का खुलासा- पत्नी ने बुलाये थे भाड़े के हत्यारे

‘CBI जांच होनी चाहिए’

इधर, सोनम के पिता देवी सिंह ने CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा- ‘शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और मेघालय की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है. मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया. पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं. मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी (अपने पति को मार डालेगी)? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है. मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं. मेरी बेटी 100% बेगुनाह है.’

Exit mobile version