MP By Election: मध्य प्रदेश की VIP सीटों में से एक बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए तारीखों का ऐलान भी हो गया है. पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट को लेकर सियासी हलचल भी तेज है. BJP का गढ़ मानी जाने वाली बुधनी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या इस सीट पर जनता किसी नए चेहरे पर भरोसा जता पाएगी या फिर कांग्रेस रण भेदने में कामयाब हो जाएगी. जानिए इस सीट का समीकरण-
बुधनी उपचुनाव
बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा.
बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव क्यों?
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आने वाली बुधनी विधानसभा सीट पर 2023 चुनाव में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में विदिशा सीट से सांसद चुने जाने के बाद विधायक शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया. शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने से बुधनी सीट खाली हो गई, जिस कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
बुधनी विधनसभा चुनाव रिजल्ट 2023
विधानसभा चुनाव 2023 में बुधनी सीट पर BJP प्रत्याशी और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से था. इस चुनाव में शिवारज सिंह चौहान ने 1 लाख 61, 604 वोट से जीत दर्ज की थी.
बुधनी विधानसभा सीट पर वोटर्स की संख्या
2023 विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बुधनी में कुल वोटर्स की संख्या 273906 है. इनमें से 141777 पुरुष मतदाता, 132122 महिला मतदाता और 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 85.63% वोटिंग हुई थी.
बुधनी का राजनीतिक इतिहास
बुधनी विधानसभा सीट पर काफी समय से BJP का कब्जा है. इस साल पहली बार शिवराज सिंह चौहान इस सीट से जीते थे. इसके बाद 1990 में भी शिवराज सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद 1992 उपचुनाव में भी इस सीट पर BJP को जीत मिली. इसके बाद साल 1993 और 1998 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. इसके बाद साल 2003 में BJP ने कमबैक किया. इसके बाद 2008, 2013, 2018 और 2023 विधानसभा चुनाव में शिवराज इस सीट पर जीतते आए.
- बुधनी विधानसभा सीट का गठन- साल 1957
1957 विधानसभा चुनाव- राजकुमारी सूरज कला (कांग्रेस)
1962 विधानसभा चुनाव- बंसीधर (निर्दलीय)
1967 विधानसभा चुनाव- मोहनलाल शिशिर (भारतीय जनसंघ)
1972 विधनासभा चुनाव- शालिग्राम वकिल (निर्दलीय)
1977 विधनासभा चुनाव- शालिग्राम वकिल (जनता पार्टी)
1980 विधानसभा चुनाव- केएल प्रधान ( भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (इंदिरा))
1985 विधानसभा चुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
1990 विधानसभा चुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
1992 विधानसभा उपचुनाव- मोहनलाल शिशिर (BJP)
1993 विधानसभा चुनाव- राजकुमार पटेल (कांग्रेस)
1998 विधानसभा चुनाव- देवकुमार पटेल (कांग्रेस)
2003 विधानसभा चुनाव – राजेंद्र सिंह (BJP)
2006 विधानसभा उपचुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
2008 विधानसभा चुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
2013 विधानसभा चुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
2018 विधानसभा चुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
2023 विधानसभा चुनाव- शिवराज सिंह चौहान (BJP)
जातिगत समीकरण
बधुनी विधानसभा क्षेत्र में OBC वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. यहां सबसे ज्यादा मीणा समाज के वोटर्स हैं. इसके अलावा किरार समाज के लोगों की संख्या भी काफी अच्छी है. पूर्व CM शिवराज भी किरार समाज से हैं. बुधनी में राजपूत समाज और ब्राह्मण समाज के मतदाता भी अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा कीर और यादव वोटर्स की भी अच्छी संख्या है.
ये भी पढ़ें- क्या एक बार फिर नेशनल पॉलिटिक्स में एक्टिव होंगे कमलनाथ? MP की राजनीति में बढ़ी हलचल