MP Bypolls: मध्य प्रदेश की दो VIP सीट बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह 7 बजे से बड़े उत्साह के साथ मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर वोट करने के लिए पहुंचे. शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई और प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई. दोनों सीटों पर शाम 6 बजे तक करीब 75 फीसदी मतदान हुआ है.
शाम 6 बजे तक वोटिंग
बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक कुल 73.76 फीसदी मतदान हुआ. विजयपुर में शाम 5 बजे तक 77.73 प्रतिशत और बुधनी में 75.05 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग का फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है. संभावना है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
बुधनी में उपचुनाव
बुधनी उपचुनाव के लिए BJP से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला रहा. जनता बड़े उत्साह के साथ सुबह से ही वोटिंग करने के लिए पहुंचने लगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना करने के बाद वोट डाला. BJP प्रत्याशी रामकांत भार्गव भी पहले मंदिर गए, भगवान से आशीर्वाद लिया और फिर वोट डाला. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने वोट डाला साथ ही क्षेत्र में फर्जी मतदान के आरोप भी लगाए.
विजयपुर में बवाल
विजयपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मल्होत्रा के बीच मुकाबला रहा. इस दौरान क्षेत्र में मारपीट, बवाल, चक्काजाम और बूथकैप्चरिंग की घटना सामने आई. तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने फर्जी मतदान और आदिवासियों को वोट नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए मुरैना-शिवपुर रोड पर चक्का जाम कर दिया. इसके अलावा अंधिपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डाल देने का आरोप लगाया. दौर्द गांव में दबंगों ने पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान करने का प्रयास किया गया और पीठासीन अधिकारी से मारपीट की गई. अतिसंवेदनशील सीट पर BJP और कांग्रेस प्रत्याशी को नजरबंद भी किया गया.
बुधनी पर उपचुनाव क्यों?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में शिवराज सिंह विदिशा से सांसद चुने गए. सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज ने बुधनी सीट छोड़ दी.
विजयपुर में उपचुनाव क्यों?
विधानसभा चुनाव 2023 में विजयपुर सीट से कांग्रेस MLA रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली थी.
कब आएगा रिजल्ट
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा.