Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: मोहन सरकार का लाड़ली बहनों को तोहफा, 10 तारीख को फिर आई खाते में राशि

dr mohan yadav, MP News

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (फोटो- @DrMohanYadav51)

Ladli Behna Yojana: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना प्रदेश में अभी जारी है. मोहन सरकार ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 8वीं किस्त जारी कर दी है. सीएम डॉ मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर से लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1576.61 करोड़ रूपये जारी कर दिए, जिसके तहत हर एक लाभार्थी के खाते में 1250 रुपए आए हैं. इसके साथ ही सीएम ने हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन व आर्थिक सहायता के लिए राशि जारी की.

महिला सशक्तिकरण सप्ताह

इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण सप्ताह भी प्रदेश में शुरू हो गया है, जो कि 15 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत हर जिले में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. महिला एवं युवा ऊर्जा पर केंद्रित इस उत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पांच महिलाओं को उपहार में कंगन और मिठाई देकर की. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लाड़ली बहनों के खाते में राशि डालते हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है. कांग्रेस आरोप लगाती है कि हम अगली बार पैसा नहीं देंगे. लेकिन जिसका जो हक है वो तो देना ही है. हमारे पैसे डालने से भले ही कांग्रेस के पेट में दर्द होता रहे, मगर हम यह पैसा देते रहेंगे.

‘बहनें अपने पास पैसे रखें’

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को सलाह देते हुए कहा कि आप अपना पैसा अपने पास ही रखें. बहनें आने वाली लक्ष्मी का प्रयोग अपने परिवार के लिए करें. इस दौरान उन्होंने जमकर पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तरफ भी की.

Exit mobile version