Madhya Pradesh News: शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेले में मेला घूमने गए दो सीआरपीएफ जवानों से मेले के ठेकेदार और उसके कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद लोग एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते हुए नजर आए. जिसके कारण वहां पर मेला घूमने आए कई लोग भी इस मारपीट के चपेट में आ गए और मेले में पहुंचे लोगों को बिना मेला घूमे ही वापस लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार भौती थाना क्षेत्र के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मनीष परिहार और रोहित परिहार उत्तराखंड के हरसिल में आरक्षक के पद पर पदस्थ, दोनों छुट्टियां मनाने के लिए घर आए हुए थे और शुक्रवार रात को सिद्धेश्वर मेले में घूमने गए थे. लेकिन यहां पर मेला संचालक ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने सीआरपीएफ जवान मनीष परिहार और रोहित परिहार पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- MP News: पत्नी से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का कर रहा था प्रयास, दंपति ने उतार दिया मौत के घाट
सामने आए झगड़े के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई लोग कुर्सियां लेकर दोनों सीआरपीएफ के जवावन मनीष परिहार और रोहित परिहार पर हमला कर रहे हैं. इस दौरान दोनों सीआरपीएफ जवान अपना बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला
मेले में हुए इस बवाल के बीच जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो इस झगड़े को शांत करा कर दोनों पक्षों को थाने ले गई, फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि थाने में दोनों पक्ष के किसी भी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज नहीं कराई.