Vistaar NEWS

MP के सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, तेज बारिश भी बनी आफ़त

Lightening

आकाशीय बिजली

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आसमीनी बिजली गिरने से एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. इस घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा उस समय हुआ जब जिले में तेज बारिश भी हो रही थी, जिसने स्थिति को और भी विकट बना दिया. सिंगरौली में भारी बारिश के दौरान तीन जगहों पर बिजली गिरी, जो जनहानि का कारण बनी.

सिंगरौली में बरसा बिजली का कहर

जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने की यह घटना सिंगरौली जिले के जियावां, चितरंगी और बरगवां पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जिससे कई परिवार मातम में डूब गए हैं. सोमवार रात को करीब 20 मिनट तक भारी बारिश हुई, जिस दौरान आसमान में बिजली कडकती रही. इस घटना में 67 साल की सनाओ बाई, 17 साल की अंतिमनिशा, 58 साल के शिवधारी कोल, 13 साल के शयामलाल गुर्जर और 16 साल की सोनु देवी ने जान गवा दी.

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं मानसून के दौरान आम होती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत चिंता का विषय है. लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए. साथ ही पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Weather Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की एंट्री, दिल्ली-NCR सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

एमपी में हुई मानसून की एंट्री

मध्य प्रदेश में खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते मॉनसून की एंट्री हो गई है. प्रदेश के 49 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भोपाल, इंदौर, और उज्जैन जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. नरसिंहपुर और डिंडौरी में अगले 24 घंटों में ढाई से सवा चार इंच तक बारिश की संभावना है. 

Exit mobile version