MP Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बैरागढ़ गांव में हुई इस घटना में करीब 150 लोग घायल हो गए, जबकि अभी तक 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस बीच, पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, राजेश अग्रवाल राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाइवे पर गिरफ्तार हुआ है. वह कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ भाग रहा था. तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उसे हाईवे पर गिरफ्तार कर लिया है.
इसके पहले, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद एमपी के सीएम मोहन यादव ने एक आपात बैठक बुलाई थी. इस दौरान सीएम ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि हरदा के आसपास के क्षेत्रों से एंबुलेंस पहुंचाई जा रही हैं.