Balaghat Lok Sabha Seat: भले ही नक्सलियों का छत्तीसगढ़ में आतंक सबसे ज्यादा हो लेकिन मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. एमपी में ऐसी एक लोकसभा सीट है जो नक्सली मूमेंट के लिए जानी जाती है. मध्य प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट सबसे संवेदनशील लोकसभा मानी जाती रही है. यह सीट भले ही पिछले पांच आम चुनावों से बीजेपी के कब्जे में हैं. लेकिन बालाघाट ही एकमात्र ऐसी सीट है जहां से बीजेपी कांग्रेस ही नहीं, बल्कि तीसरे दलों ने भी जीत दर्ज की है. बालाघाट लोकसभा सीट से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के भी सांसद चुनकर आए हैं.
क्या कहता है बालाघाट का राजनीतिक इतिहास
1952 में पहली बार बालाघाट क्षेत्र से कांग्रेस के चिंतामन राव गौतम सांसद चुने गए थे. इसके बाद बालाघाट लोकसभा सीट से पहली बार 1962 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के भोलाराम पारधी सांसद बने थे, जो पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन के नाना थे. इसके बाद 1977 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से कचरूलाल हेमराज जैन सांसद बने. उस वक्त भारतीय राजनीति में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का वर्चस्व था.
साल 1989 में निर्दलीय प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने भी सांसद चुनाव जीता था. 1951 से 1956 तक कांग्रेस के विश्वेश्वर भगत सांसद रहे. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया और अब तक बालाघाट में भाजपा का परचम लहरा रहा है. साल 1999 में प्रहलाद पटेल भी बालाघाट से सांसद चुने गए. फिर गौरी शंकर बिसेन, केडी देशमुख, बोध सिंह भगत और 2019 लोकसभा चुनाव में डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन को जीत मिली.
2023 विधानसभा चुनाव में भी बालाघाट क्षेत्र में काफी राजनीतिक उठा पटक देखी गई. बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बैहर, बालाघाट, बारघाट, लांजी, वारसिवनी, सिवनी, पारसवाडा, कटांगी यहां की विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा चुनाव में बालाघाट जिले की 6 विधानसभा सीटों में चार पर कांग्रेस तो महज दो सीटों पर बीजेपी को जीत दर्ज की थी. बालाघाट के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिशन को भी इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए अब लोकसभा चुनाव की गणित भी बदल गई हैं.
ये भी पढ़े: धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग को उज्जैन में किया जाएगा शिफ्ट, CM मोहन यादव ने लिया बड़ा फैसला
2024 लोकसभा के संभावित उम्मीदवार
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी की बात करें तो विधानसभा चुनाव में हार चुके गौरीशंकर बिसेन का भी संभावित उम्मीदवारों में नाम चल रहा है. इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार मौसम बिसेन ,भारती पारधी और ढाल सिंह बिसेन का भी नाम चर्चाओं में है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस से हिना कावरे और बोध सिंह भगत का भी नाम शामिल है. बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 14,181 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 6,54000 और महिला मतदाता 6,59000 हैं.