Vistaar NEWS

MP News: BHEL भोपाल को मिला वंदे भारत ट्रेन का ऑर्डर, 23 हजार करोड़ की लागत से बनेगी 80 केसरिया Vande Bharat Express

BHEL India MP News Vande Bharat

BHEL को वंदे भारत ट्रेन का ऑर्डर मिला

MP News: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रकल्स लिमिटेड (भेल) के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम को 6वर्ष में भारतीय रेलवे को 80 स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेनों की आपूर्ति ऑर्डर मिला है. इस ट्रेन का कंट्रोल सिस्टम बैंगलोर और उपकरण झांसी व इसको चलाने वाली ट्रेक्शन मोटर भोपाल यूनिट में बनना शुरू हो गई है. इसके साथ ही टीटागढ़ वैगन्स भी सहयोग कर रही है.

भेल भोपाल ईडी एसएम रामनाथन ने बताया कि बीएचईएल के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को भारतीय रेलवे के मेगा टेंडर में 80 वंदे भारत ट्रेनों के लिए ऑर्डर दिया गया है. यह ऑर्डर 23 हजार करोड़ रुपए का है. इन सभी गाड़ियों का मेंटेनेंस 35 वर्षों तक भेल को ही करना है. भेल 72 महीने में 80 ट्रेनें यानि 1280 कोच आपूर्ति करेगा. भेल और टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड प्रौद्योगिकी साझेदार हैं. कंसोर्टियम आईसीएफ चेन्नई में विनिर्माण इकाई और भारतीय रेलवे द्वारा सौंपे गए दो डिपो में उपलब्ध कराए गए विशेष स्थान को सुसज्जित, उन्नत, संचालित और रखरखाव भी करेगा। एक वंदेभारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है.

35 साल तक मेंटेनेंस भी करने की जिम्मेदारी

वहीं 35 साल तक इनका रखरखाव भी भेल को ही करना होगा. रेलवे से ऑर्डर मिलने के बाद भेल ने काम शुरू कर दिया है. भेल में कोच की फिनिशिंग का काम होगा. यहां बोगी में पहिये लगाने, एक्सल, ट्रैक्शन मोटर लगाने समेत मेकेनिकल और पेंट के काम होंगे. जबकि बाकी काम टीटीगढ़ वैगन्स लिमिटेड करेगी.

यह भी पढें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी के थर्ड टर्म में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प

केसरिया रंग की बनेगी अब ट्रेन

रेलवे ने पिछले दिनों वंदे भारत की नई डिजाइन और रंग जारी किया था. इसमें वंदेभारत को केसरिया रंग में दिखाया गया है. भेल अफसरों के मुताबिक झांसी में नए रंगए नई डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत तैयार की जा रही है. झांसी में केसरिया वंदे भारत ट्रेन तैयार की जाएगी. ट्रेन समय से तैयार करने के लिए भेल ने अन्य कंपनियों से भी आवेदन मांगे हैं. भेल को 2025 तक रेलवे को दो ट्रेनें तैयार कर डिलेवर करनी हैं.

Exit mobile version