Vistaar NEWS

MP News: जनरल टिकट के लिए मिली लंबी लाइन से राहत, UTS ऐप की मदद से अक्टूबर में हुई बंपर बुकिंग

Even after 77 years of independence, 10 districts of MP do not have rail connectivity

सांकेतिक तस्वीर

MP News: ट्रेन में यात्रा करने के लिए अब यात्रियों को टिकिट के लिए लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा मिल रहा है. भारतीय रेलवे नई तकनीक का इस्तेमाल कर रेल यात्रियों को घर बैठे टिकट मुहैया कराने में सफल हो रहा है. इस सफलता को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए डिजिटल तकनीक से मोबाइल टिकटिंग की सुविधा को और विस्तारित किय जा रहा है. अब यूटीएस मोबाइल ऐप से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बनाई जा रही है.

अक्टूबर में बंपर बुकिंग

महाप्रबंधक के मार्गदर्शन और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेल में तीनों मंडलों के वाणिज्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत माह अक्टूबर 2024 में UTS ऐप से बुक कुल 97 हजार 341 टिकटों से 5 लाख 42 हजार 424 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 101 लाख 14 हजार 300 रूपये का राजस्व मिला है.

लंबी लाइन से मिली राहत

स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए रेलवे द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प सर्विस शुरू की गई है. पश्चिम मध्य रेल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा दी जा रही है. यात्रियों के बीच इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है. इस ऐप के जरिए अक्टूबर में बुकिंग्स की जानकारी सामने आई है-

जबलपुर मंडल :- यूटीएस मोबाइल ऐप के द्वारा कुल 27,930 बुक टिकट से 02 लाख 58 हजार 207 यात्रियों ने यात्रा की जिससे रेलवे को 34 लाख 17 हजार 170 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

भोपाल मंडल :-  यूटीएस मोबाइल ऐप के द्वारा कुल 31,710 बुक टिकट से 01 लाख 71 हजार 32 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 35 लाख 44 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.

कोटा मंडल :- यूटीएस मोबाइल ऐप के द्वारा कुल 37,701 बुक टिकट से 01 लाख 13 हजार 185 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 31 लाख 53 हजार 130 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- MP Bypolls: विजयपुर में पोलिंग बूथ अफसर के साथ मारपीट, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए फर्जी वोटिंग के आरोप

रेलवे ने ऐप से टिकट बुक करने से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइटwww.utsonmobile.indianrail.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वह मोबाइल टिकटिंग ऐप पर UTS के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं.

Exit mobile version