Vistaar NEWS

MP News: मप्र सूचना आयोग के सामने पेंडिंग 15 हजार अपीलों पर सुनवाई की चुनौती, आज से यादव बतौर अध्यक्ष अफसरों से मंगाएंगे फाइल

MP News

MP News

MP News: पूर्व आईपीएस विजय यादव ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली. राज्यपाल ने डॉ. वंदना गांधी, डॉ. उमाशंकर पचौरी और ओंकार नाथ को राज्य सूचना आयुक्त के पद की की शपथ ग्रहण कराई. मप्र सूचना आयोग में 15 से अधिक अपील और शिकायतें पेंडिंग हैं. यादव मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ लेने के बाद पूर्व आईपीएस विजय यादव कामकाज को लेकर कहा कि आज से चार्ज लेने के बाद ही कुछ कह सकेंगे.

पेंडिंग केसों और दूसरे मामलों की समीक्षा करके आगे निर्धारण होगा. कोशिश होगी कि जो दायित्व का बेहतर निर्वहन हो सके. विजय यादव, मुख्य सूचना आयुक्त
19 अक्टूबर 1961 को हरियाणा के रेवाड़ी में जन्मे विजय यादव मध्यप्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईपीएस हैं, जोकि भिंड, मुरैना, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) और खरगोन में पुलिस अधीक्षक रहे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली में इंटेलीजेंस (भारत- पाकिस्तान बॉर्डर) की जिम्मेदारी संभाली. महानिदेशक, ईओडब्ल्यू के पद पर साढ़े पांच साल का सर्वाधिक लंबा कार्यकाल रहा। स्पेशल डीजी रहते एसएएफ, औद्योगिक सुरक्षा बल और हाक फोर्स की जिम्मेदारी संभाली. दुदांत दस्यु जगजीवन परिहार का एनकाउंटर आमने-सामने किया, तो वहीं एसएएफ की कमान संभालने के दौरान चंबल में पुलिस वालों के कल्याण के लिए पुलिस पेट्रोल पंप शुरू करवाया। गैलेंट्री मैडल सहित कई मैडल और दर्जनों प्रशस्तिपत्र सेवाकाल में मिले हैं.

प्रदेश में सूचना आयुक्त के कुल 11 पद

मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा 10 सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत हैं। मार्च 2024 से सभी खाली थे. पिछले 5 महीनों से सूचना आयोग में सभी पदों के खाली होने को
लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी. इस पर सरकार को जवाब देना पड़ा था. इसके बाद पिछले सोमवार को नियुक्ति के लिए मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी.

यह भी पढ़ें: MP News: रेलवे परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का स्वच्छता शपथ से हुआ आगाज

Exit mobile version