CM on Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान जारी मतदान के बीच के प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने छतरपुर में कहा, “पूरे देश में पहले चरण का चुनाव चल रहा है. लोकसभा के महायज्ञ में सभी मतदाता अपने-अपने तरीके से आहुति दे रहे हैं. मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि लगभग 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा मतदाता हमारे अपने प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान कर रहे हैं…मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र पर एक-एक वोट डला कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे.”
ये भी पढ़ें: 6 सीटों पर मतदान के बीच कई नेताओं ने डाले वोट, पूर्व CM कमलनाथ ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की
#WATCH छतरपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "पूरे देश में पहले चरण का चुनाव चल रहा है। लोकसभा के महायज्ञ में सभी मतदाता अपने-अपने तरीके से आहुति दे रहे हैं। मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि लगभग 1 करोड़ 9 लाख से ज्याजा मतदाता हमारे अपने प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान… pic.twitter.com/UiL3kZS4un
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
CM मोहन यादव ने की जनता से अपील
इससे पहले सुबह मोहन यादव ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा- लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव… अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान… आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें.
लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव…
अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान…आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।
आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत… pic.twitter.com/JEnOoALIfB
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 19, 2024
शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में शांति पूर्वक मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 44.43 फीसदी मतदान हो चुका है. 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान बालाघाट में हुआ. जबकि सबसे कम मतदान सीधी में 34.65 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके अलावा शहडोल में 40.82, मंडला में 49.68, छिंदवाड़ा में 49.68 फीसदी मतदान दोपहर 1 बजे तक दर्ज किया गया.
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों में 13 जिलों के सभी 13,588 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 44.43% मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र@ECISVEEP pic.twitter.com/cxO0A7dagq
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 19, 2024