Vistaar NEWS

Khandwa: सीएम मोहन यादव ने ली चाय की चुस्की, लोगों से बोले- सत्कार, स्वाद और अपनापन ह्रदय में जीवंत रहेगा

CM Mohan Yadav sipped tea in Khandwa

खंडवा में सीएम मोहन यादव ने ली चाय की चुस्की

Khandwa News: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) खंडवा दौरे पर थे. जहां वे मुंदी में अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में सम्मलित हुए. दादा गुरुजी के साथ मुख्यमंत्री ने पदयात्रा भी की और आशीर्वाद लिया. इस पदयात्रा में सीएम ने कुछ दूरी तक यात्रा की. इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए. कृषि उपज मंडी स्थित हैलीपेड पहुंचने से पहले वे एक चाय की दुकान में रुके जहां उन्होंने चाय की चुस्की ली.

सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो

15 मार्च को सीएम खंडवा जिले के मुंदी दौरे पर थे. वे यहां दादा गुरुजी की परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा में शामिल होने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए. हैलीपेड जाते समय सीएम द्वारकाधीश स्वीट्स पर रुके. यहां उन्होंने चाय की चुस्की ली. लोगों के साथ हंसी-मजाक और ठहाके लगाते हुए नजर आए. इसके साथ ही लोगों से बात भी की.

ये भी पढ़ें: धुरेड़ी पर यहां मनाया जाता है एशिया का सबसे बड़ा ‘मेघनाद पर्व’, 60 फीट ऊंचे खंभे पर लोग करते हैं करतब

सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि खंडवा की समृद्ध संस्कृति और लोगों की सहजता अद्भुत है. आज खण्डवा में एक रेस्टोरेंट पर चाय का आनंद लिया. खंडवा वासियों का यह सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव ह्रदय में जीवंत रहेगा.

18 मार्च समाप्त होगी परिक्रमा यात्रा

अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की यात्रा 18 मार्च को ओंकारेश्वर में समाप्त होगी. उनके साथ विधायक के बेटे भी शामिल हैं. खंडवा के मुंदी पहुंच इस यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसी कार्यक्रम में शनिवार को सीएम भी पहुंचे थे. सीएम के साथ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद पटेल, इंदौर कमिश्नर, आईजी सहित तमाम अफसर और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Exit mobile version