MP News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश के चित्रकुट में श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास की बड़ी बैठक 16 जनवरी को बुलाई गई है. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में चित्रकूट में होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 आज यानी मंगलवार को पटनाखुर्द और चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. पटनाखुर्द में सीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह चित्रकूट पहुंचेंगे. 1/2#MohanYadav #VistaarNews pic.twitter.com/pf1JXbkAqy
— Vistaar News (@VistaarNews) January 16, 2024
इस बैठक में न्यास से संबंधित कामों के साथ ही घाटों के विकास कार्यों की डीपीआर पर प्रजेंटेंशन, गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. वहीं बैठक में कामों को लेकर सुझाव और आगामी योजना पर मंथन और राम वन गमन पथ का रोडमैप तैयार किया जाएगा.
चित्रकूट के दौरे पर सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी मंगलवार को पटनाखुर्द और चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. पटनाखुर्द में सीएम मोहन यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह चित्रकूट पहुंचेंगे. यहां सीएम ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभागार में श्री रामचंद्र पथ वन गमन न्यास की बैठक लेंगे. ग्वालियर-बेंगलुरु फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में भी सीएम वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके अलावा दोपहर बाद सीएम मोहन यादव कामतानाथ स्वामी के दर्शन-पूजन करेंगे.