Gwalior News: जिले में नकली नोट को बाजार में चलाने वाले दूधिया पुलिस की गिरफ्त में आया है. दूधिया का नाम धर्मवीर जाट है और वह दूध बेचने का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर्मवीर को पकड़ लिया है. आरोपी से पूछताछ की कार्यवाई जारी है.
नकली नोट कारोबारी से जुड़ा है धर्मवीर
बता दें कि आरोपी दूधिया ग्वालियर के ग्रामीण इलाके बिजौली का रहने वाला था. वह पिछले तीन-चार महीने से ग्वालियर और आसपास के क्षेत्र में नकली नोट खपा रहा था. नकली नोटो की तस्करी करने वाला दूधिया धर्मवीर के नकली नोट का कारोबार करने वाले कारोबारी से जुड़े होने की भी खबर है. वह दूध बेचते बेचते नकली नोट के कारोबारी के सम्पर्क में आया था. पुलिस ने उसे मुखबीर की सूचना पर बेरजा गांव से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में भाजपा नेता राजा भैया से मारपीट, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
कुल 42 नकली नोट बरामद
बिजौली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूधिया धर्मवीर जाट को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 100 और 50 के कुल 42 नोट बरामद किये गए है, जिनकी कुल कीमत 3900 रूपये है. अब पुलिस धर्मवीर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस को कई अहम खुलासा होने की उम्मीद है.