Vistaar NEWS

MP News: पितरों को तर्पण देने के लिए जाना चाहते हैं गया! जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स

chhattisgarh news

file image

MP News: अगर आप पितरों को तर्पण देने के लिए गया जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.. रेलवे बोर्ड ने श्राद्ध पक्ष पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए जबलपुर गया जबलपुर के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से गया के लिए तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के लिए चार ट्रिप चलेगी. पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी जो जबलपुर रेलवे स्टेशन से रात करीब 7:30 बजे रवाना होगी. जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन सिहोरा कटनी मैहर सतना मानिकपुर होते हुए प्रयागराज मिर्जापुर से गया पहुंचेगी. पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 17, 22,27 सितंबर और 2 अक्टूबर को गया स्टेशन से दोपहर 3:10 पर जबलपुर के लिए रवाना होगी.. गया के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू होने से जबलपुर समित पूरे महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत मिलेगी. इससे आम यात्रियों के लिए गया जाना आसान हो जाएगा.

पितृपक्ष इस साल 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेंगे। पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण आदि के कार्य किए जाते हैं. साथ ही पूर्वजों के निमित्त श्राद्ध कर्म किया जाता है। मतलब जिस तिथि को पितर स्वर्गलोक गए थे, उस तिथि को ही ब्राह्राण भोग कराया जाता है. साथ ही दान- दक्षिणा दी जाती है. पुराणों के अनुसार पितरों के लिए खास आश्विन माह के कृष्ण पक्ष या पितृपक्ष में मोक्षधाम गयाजी आकर पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और माता-पिता समेत सात पीढ़ियों का उद्धार होता है.

यह भी पढ़ें: MP News: रेलवे परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का स्वच्छता शपथ से हुआ आगाज

Exit mobile version