MP News: पूरे देश में आज दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह त्योहार सिंधिया परिवार के लिए भी बेहद खास माना जाता है.यही वजह है कि सिंधिया राजघराने का पूरा परिवार इस मौके पर जयविलास महल में रहता है और पूरे दिन पूजा-पाठ चलता है.दशहरे पर सालभर में एक दिन ग्वालियर के लोगों को केंद्रीय मंत्री का ये शाही अंदाज देखने को मिलता है.दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य, सिंधिया राजवंश के पूजा स्थल देवघर पहुंचे और यहां अपने बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया के साथ राजशाही शस्त्रों का पूजन किया.अपने कुल देवताओं को नमन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की.
पूजा अर्चना के दौरान शहनाई का वादन किया जाता है साथ ही ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं.ज्योतिरादित्य सिंधिया आज के दिन राज शाही पोशाक पहनकर सिंधिया राजवंश की परंपराओं का निर्वहन करते हैं.उनके साथ उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया भी राजशाही पोशाक में पूजा करने पहुंचे.सिंधिया राजवंश के सभी सरदार सिंधिया का स्वागत करते हुए राजशाही शिंदे शाही पगड़ी में उनका स्वागत करते नजर आए हैं.पूजा के दौरान सिंधिया राजपरिवार के साथ-साथ सिंधिया राजघराने के सरदार और उनसे जुड़े लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: MP News: मुस्लिम परिवार करा रहा श्रीमद् भागवत कथा, परिवार की सनातन धर्म में आस्था
गोरतलब है कि ग्वालियर का दशहरा पूरे देश में विख्यात है.यहां कई वर्षों से दशहरे के दिन सिंधिया राजपरिवार पूजा अर्चना और देव स्थानों के दर्शन करता है, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के महाराज कहलाते हैं.इस नाते वह दशहरे पर ग्वालियर के महाराज बनकर राजवंश की परंपराओं को निभाते दिखाई देते हैं.राज शाही पोशाक में ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी.