Vistaar NEWS

MP News: लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेताओं को बताया ‘दलाल’, कहा- राज परिवार ने भीतरघात किया, गद्दारों के कारण मिली हार

lakshman singh

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह

MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पूर्व विभायक भाई लक्ष्मण सिंह ने मध्य प्रदेश में मिली हार के लिए जिम्मेदार अपनी ही पार्टी को बताया है. उन्होंने कहा कि भीतरघात के कारण हमको हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में गुना के चाचौड़ा विधानसभा में लक्ष्मण सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में बिना नाम लिए कांग्रेस से संबंध रखने वाले एक राज परिवार को गद्दार भी कहा.

राज परिवार को लिया निशाने पर

लक्ष्मण सिंह ने कहा, “कांग्रेस के अंदर भीतरघात हुआ है. जो ये सब करके पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं, आप सोचिए…वो कितने बड़े गद्दार हैं. पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों का नाम इतिहास में लिखा जाएगा.” उन्होंने राज परिवार पर निशाना साधाते हुए कहा कि इन्होंने कांग्रेस से जुड़े लोगों में दरार डालना शुरू कर दिया है. जो परिवार बरसों से कांग्रेस के साथ थे, उन्हें गुमराह किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: कैसे चलेगी सरकार? दो दिन की ‘पाठशाला’ में सीखेंगे मोहन यादव के मंत्री

गद्दार वाले बयान पर रूद्रदेव का बयान

लक्ष्मण सिंह के गद्दार वाले बयान पर राज परिवार की ओर से बायन भी आ गया है. जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राज परिवार के रूद्रदेव सिंह ने कहा, “लक्ष्मण सिंह, जब आप विधायक थे, उस समय हम जैसे छोटे कार्यकर्ता ही आपके लिए वोट मांगने जाते थे. उस वक्त आप लोगों की नहीं सुनते थे. तब लोग हमसे कहते थे. मेरा पार्टी छोड़ने का सबसे बड़ा कारण आप ही थे, क्योंकि आप ही हमारे क्षेत्र के विधायक थे.”

EVM को दी क्लीन चिट

लक्ष्मण सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ‘दलाल’ बताते हुए कहा कि EVM  में दिक्कत नहीं, बल्कि पार्टी के भीतरघात के चलते ही हार हुई है. लक्ष्मण सिंह ने बिना अपने भाई दिग्विजय सिंह का नाम लिए कहा कि आज मुझे आज मुझे बड़ा बुरा लगता है. आज उनका नाम मिस्टर बंटाधार बीजेपी ने रखा है. यह नाम 20 साल पहले रखा था और वह आज भी चल रहा है. क्यों चल रहा है… इसका आकलन करना भी जरूरी है. ऐसा क्या किया है, उन्होंने इसका भी आकलन करना जरूरी है. सेवा की, विकास किया, आखिरकार बंटाधार नाम क्यों पड़ा. बीजेपी को उनके ‘बंटाधार’ नाम पर वोट मिल रहे हैं.

‘राहुल गांधी को वीडियो भेजें’

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी आ रहे हैं. ये वीडियो जरूर आप सब वायरल करना. आपको तय करना होगा कि कांग्रेस दलालों से चलेगी या कार्यकर्ताओं से चलेगी. जो लोग कांग्रेस से हटकर गए हैं, उन्होंने बंगाल में, महाराष्ट्र में और आंध्र प्रदेश में अपनी अलग सरकार बनाई है. ऐसा ना हो कि मध्य प्रदेश में पार्टी से अलग होकर लोग एक नई कांग्रेस की सरकार बनाएं.

Exit mobile version