MP News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन बीजेपी लगातार एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, जिसमें मध्य प्रदेश से 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान किया था. इसमें मध्य प्रदेश की पांच सीटें ऐसी थीं जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है और उसमें मध्य प्रदेश की पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर सकती है.
ये उम्मीदवार हो सकते है फाइनल
मध्य प्रदेश की बची हुई जिन पांच लोकसभा सीटों को बीजेपी ने होल्ड पर रखा है वह है इंदौर, उज्जैन, धार, बालाघाट और छिंदवाड़ा. अब यहां से उम्मीदवार कौन होगा इस पर सब की नजर बनी हुई है. इनमें से केवल छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी को 2019 में हार मिली थी. जबकि बाकि की चार सीटों पर बीजेपी को 2019 में जीत मिली थी. सूत्रों के मुताबिक, इंदौर से शंकर लालवानी, उज्जैन से प्रभु दयाल जाटव, धार से सावित्री ठाकुर, बालाघाट से भारती पारधी और छिंदवाड़ा से बंटी साहू के नाम लगभग तय माने जा रहे है.
ये भी पढ़े: नियुक्ति को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन, कहा- परीक्षा में पास होने के बावजूद बेरोजगार हैं
2019 के लोकसभा चुनाव में मप्र 28 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
बता दें कि 2019 के हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. वहीं मात्र एक सीट छिंदवाड़ा पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत हासिल करके कांग्रेस का खाता खोला था.