Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर में दिवार ढहने की वजह से नौ बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है. सागर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थित किया गया है. आईपीएस विकास कुमार सहवाल को रायसेन से सागर जिले में पदस्थित किया गया है.
सागर जिले के नए पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल को सरकार ने पदस्थ किया है. वहीं कलेक्टर संदीप जी आर को छतरपुर से हटाते हुए सागर का कलेक्टर बनाया गया है. सागर कलेक्टर संदीप आर्य को सागर से हटाते हुए उपसचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है. इसके अलावा पार्थ जायसवाल को छतरपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- Nameplate Row: ‘मेरा हर हिन्दू से अपील’, ‘नेमप्लेट’ विवाद में साध्वी प्रज्ञा की एंट्री, कांग्रेस ने किया पलटवार
सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई
सागर के घटनाक्रम को लेकर सरकार ने पहले ही दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे. प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया गया है. पिछले 6-8 महीना के भीतर सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. ऐसे ही घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले भी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं.
सीएम ने तत्काल कार्रवाई की
सागर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह से निर्देश दिए गए कि इस घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.