Vistaar NEWS

MP News: शिवराज को नहीं भूल पा रहे हैं मोहन सरकार के ये मंत्री, बयान में अभी भी बता रहे हैं ‘मुख्यमंत्री’ 

राजस्व मंत्री करण सिंह

MP News: मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बने 50 दिन हो गए हैं, लेकिन 18 सालों तक प्रदेश के मुखिया रहे शिवराज सिंह चौहान आज भी लोगों की जुबान पर बतौर सीएम आते हैं. खुद मोहन सरकार के मंत्री ने बुधवार को मौजूदा सीएम की जगह शिवराज को ही अपना सीएम बता दिया. दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान…हालांकि इतना बोलते ही उनको अपनी गलती समझ आ गई और तुरंत ही उन्होंने कहा नहीं-नहीं मोहन यादव. मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे.

क्या था मंत्री का बयान

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से जब राजस्व विभाग को लेकर सरकार के फैसलों पर चर्चा हुई थी, तो उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान..नहीं..नहीं डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं.” इसके बाद उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि अरे शिवराज पहले थे तो याद आ जाते हैं. मंत्री यहीं नहीं रूके, बल्कि उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि शिवराज सिंह हमारे मुख्यमंत्री रहें है तो याद आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren का इस्तीफा, ED ने हिरासत में लिया, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री

रजिस्ट्री के 30 दिन के भीतर नामांतरण होगा

राजस्व मंत्री ने आदेश दिए हैं कि नामांकन और बंटवारे के मामलों को अब समयावधि के अंदर ही पूरा करना होगा. इसके लिए खुद पटवारी के साथ-साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार के अलावा एसडीएम भी जाएं. गांवों के लोगों से बातचीत करें और उनकी समस्याओं को जानें साथ ही समाधान भी करें. मंत्री करण सिंह वर्मा ने मीडिया को बताया कि सीएम मोहन यादव का लक्ष्य प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. प्रदेश में इसलिए हम 45 दिन का राजस्व महाअभियान चला रहे हैं. ताकि लोगों के काम को समय पर पूरा किया जा सकें. अगर कोई अधिकारी तय समय पर काम नहीं करता हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version