Vistaar NEWS

MP News: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार, सीएम मोहन यादव को मिली इंदौर की जिम्मेदारी

Madhya Pradesh News

मोहन यादव, ( सीएम, मध्य प्रदेश )

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंप दिया गया है. सरकार बनने की तकरीबन 7 महीने बाद मंत्रियों को जिलों की कमान दी गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का प्रभार आया है तो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास जबलपुर और देवास का प्रभार दिया गया है. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार मिला है.

किसे मिला किस जिले का प्रभार?

ये भी पढ़ें- एमपी के इटारसी जंक्शन पर टला बड़ा हादसा, रानी कमलापति-सहरसा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

राकेश सिंह को मिली छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार का प्रभार दिया गया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को भिंड और रीवा का प्रभार दिया गया है. यह आश्चर्यजनक है क्योंकि माना जा रहा था कि इनमें से किसी एक को छिंदवाड़ा का प्रभार दिया जाएगा. इसके बजाय पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम का प्रभार दिया गया.

विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा में भाजपा के अभियान का नेतृत्व किया था, जब विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को हराया था. प्रहलाद पटेल 2004 में छिंदवाड़ा से भाजपा के उम्मीदवार थे और 2023 के चुनावों के दौरान सात विधानसभा सीटों के प्रभारी भी रहे हैं.

Exit mobile version