Vistaar NEWS

MP News: डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर रिटायर शिक्षक से ठगे 33 लाख, क्राइम ब्रांच ने वापस दिलाई 12.5 लाख

In Jabalpur, an elderly couple was duped of Rs 11.75 lakh through digital arrest

सांकेतिक तस्वीर

MP News: एक रिटायर शिक्षक से डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने 33 लाख रुपये ठग लिए. ठग ने पार्सल में ड्रग्स मिलने और मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर रिटायर शिक्षक से यह रकम वसूली. शिक्षक ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ने कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए और 12.5 लाख रुपये वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

घटना की शुरुआत
10 सितंबर 2024 को रिटायर शिक्षक के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को कूरियर एजेंट बताकर कहा कि मलेशिया के लिए उनके नाम से पार्सल भेजा गया है. शिक्षक के इंकार करने पर ठग ने कहा कि पार्सल में 58 एटीएम कार्ड, 16 फर्जी पासपोर्ट और ड्रग्स हैं और इसे CBI को रेफर किया जा रहा है. फिर एक फर्जी CBI अधिकारी बनकर कॉल की और उन्हें तुरंत दिल्ली बुलाया. शिक्षक के असमर्थता जताने पर ठग ने व्हाट्सएप कॉल पर बैंकिंग जानकारी मांगी.

धोखाधड़ी की प्रक्रिया
ठग ने बैंक खाते की जांच का झांसा देकर शिक्षक से 33 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाए. ठगी का पता तब चला जब शिक्षक कनाडिया थाने पहुंचे और अपनी पूरी कहानी बताई.

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
शिक्षक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए और 12.5 लाख रुपये वापस करने की प्रक्रिया शुरू की है.

साइबर सलाह
– अज्ञात कॉल्स से सावधान रहें.
– बैंकिंग जानकारी कभी साझा न करें.
– ठगी होने पर NCRP पोर्टल या साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर शिकायत करें.

यह भी पढ़ें: MP News: कर्बला मैदान विवाद में नगर निगम की बड़ी जीत, कोर्ट ने पक्ष में सुनाया फैसला

Exit mobile version