Vistaar NEWS

VIDEO: “बेटा तुम्हारा हाथ दर्द करेगा…मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया”, जब हाथ लहराते बच्चे को देख पीएम मोदी ने यूं पुचकारा

PM Modi

PM Modi

PM Modi: इस साल मध्य प्रदेश की अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में 370 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी. उन्होंने कहा कि संसद में विपक्षी नेता भी बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के लिए “अबकी बार, 400 पार” कह रहे हैं.

झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मतदाताओं से 2019 के आम चुनावों की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने के लिए कहा है. झाबुआ में जब पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस समय उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी. भीड़ में खड़ा बच्चा बार-बार पीएम मोदी की ओर इशारा करके हाथ हिला रहा था. मंच से प्रधानमंत्री की नजर इस बच्चे पर पड़ी.

इसके बाद पीएम मोदी ने बच्चे की तरफ अपने हाथ हिलाते हुए कहा, “मिल गया मुझे… बेटा… मिल गया, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया. अब तुम्हारा हाथ दर्द कर गया बेटा. अब हाथ नीचे करो, मुझे मिल गया है.’ इसके बाद अपने रिश्तेदार के कंधे पर सवार इस बच्चे ने अपने हाथ नीचे कर लिया. बच्चे के हाथ नीचे करने पर पीएम मोदी ने कहा, ‘शाबाश समझदार हो.” बता दें कि इस वीडियो को मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भी एक्स पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: MP News: शराब कारोबारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लगा 100 करोड़ा का चूना, अब नियमों में हुआ बदलाव, 3 सस्पेंड

विधानसभा के नतीजों ने बता दिया लोकसभा में क्या होगा आपका मूड: PM

बताते चलें कि पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है. इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.” पीएम मोदी ने कहा, “हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं है, हमारे लिए तो जनजातीय समाज हमारे देश का गौरव है.

 

 

Exit mobile version