Vistaar NEWS

MP: भोपाल समेत इन 10 जिलों में अब लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, खत्म होगी डोर-टू-डोर रीडिंग की समस्या

Madhya Pradesh News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल सहित आसपास के 10 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. अब बिना किसी देर के ही बिजली का मीटर आपके मोबाइल से जुड़ने जा रहा है. इसके जरिए आप बड़े ही आसानी से पता कर पाएंगे कि आपके घर या दुकान में इस बार कितनी बिजली की खपत हुई है और कितना बिल इस माह आएगा. यही नहीं, मोबाइल रिचार्ज की तरह ही आप अपने बिजली मीटर को भी रिचार्ज करा सकेंगे.

केंद्र सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना के तहत मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब स्मार्ट मीटर लगाने इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. कंपनी की ओर से कुल 41 लाख 35 हजार 791 स्मार्ट मीटर लगाने की मंजूरी मिली है. इसके तहत स्मार्ट मीटरों से कृषि श्रेणी के अलावा समस्त उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाने हैं.

ये भी पढ़ें- MP: कृषि उत्पादन आयुक्त ने की भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में खरीफ फसलों की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

भोपाल, सीहोर समेत इन जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के पार्ट-1 में कुल 9 लाख 77 हजार 48 बिजली-उपभोक्ताओं , 9 हजार 477 बिजली उपकेन्द्र, फीडरों और 1 लाख 55 हजार 515 वितरण ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किए जाने हैं. बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापना का यह कार्य प्रमुख रूप से भोपाल, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, गुना और शिवपुरी जिलों में किया जाना है.

स्मार्ट मीटर से होंगे ये फायदे:

Exit mobile version