Madhya Pradesh: सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज से अच्छा माना जाता है. यह मौसम लोगों को खूब भाता है और इस दौरान खाने-पीने और घूमने फिरने का अलग ही मजा होता है. मध्य प्रदेश में भी कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जहां आप सर्दियों की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. यहां पहुंचते ही आपका दिल और दिमाग दोनों खुश हो जाएगा. आप शांति और सुकून के साथ प्रकृति के स्वर्ग जैसे नजारे को देख सकेंगे.
प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे समय में यदि आप बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश की ये पांच लोकेशन्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं. इन जगहों में प्राकृतिक नजारों से लेकर ऐतिहासिक विरासत तक सब कुछ शामिल है.
सर्दियों में मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को यूं ही नहीं ‘भारत का दिल’ कहा जाता है. यह अपनी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक स्थलों से सब का मन अपनी ओर खींच ही लेता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश की कुछ जगहें अपने बेहतरीन खान-पान के लिए भी जानी जाती हैं. सर्दियों का मौसम में राज्य की यात्रा करने का बढ़िया समय होता है। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश की उन 5 जगहों के बारे में जहां आप सर्दियों में जाकर खूब मजे कर सकते हैं. साथ ही एमपी की विरासत का भी आनंद ले सकते हैं.
पचमढ़ी की वादियां
मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी, सर्दियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां ठंडा मौसम और हरी-भरी वादियां आपको प्रकृति के करीब ले जाएंगी. आप यहां जटाशंकर, बी-फॉल्स, पांडव गुफाएं और अप्सरा विहार जैसे कई दर्शनीय स्थल देख सकते हैं. इसके अलावा कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं.
खजुराहो के मंदिर
अपने अद्भुत मंदिरों के लिए प्रसिद्ध खजुराहो एक ऐतिहासिक शहर है. यहां के मंदिरों की नक्काशी और वास्तुकला आपको चकित कर देगी. सर्दियों में खजुराहो का मौसम काफी सुहावना होता है, जिससे आप यहां के मंदिरों को आराम से देख सकते हैं.
ओरछा की विरासत
बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित ओरछा एक छोटा सा शहर है ,जो अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यहां के किले, महल और मंदिर आपको इतिहास के पन्नों में ले जाएंगे. ओरछा का झांसी रानी महल और राम राजा मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
इंदौर का स्वाद
मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ और ‘मिनी मुंबई’ कहा जाने वाला इंदौर शहर खाने के शौकिनों के लिए स्वर्ग है. यहां आपको विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. खाने का आनंद लेने के लिए आप छप्पन दुकान जा सकते हैं. इसके अलावा इंदौर में कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं, जैसे कि लाल बाग पैलेस और राजवाड़ा.
उज्जैन में बाबा महाकाल
एमपी की धार्मिक नगरी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा उज्जैन में कई अन्य मंदिर और ऐतिहासिक स्थल भी हैं, जिनका भ्रमण कर आप आध्यात्मिकता आनंद को महसूस कर सकते हैं .