Vistaar NEWS

MP Weather: एमपी में अगले 10 दिनों तक भीषण गर्मी का कहर, मौसम विभाग की सलाह- तेज धूप में न निकलें

एमपी में अगले 10 दिनों तक भीषण गर्मी का कहर

MP Weather News: समूचा मध्य प्रदेश गर्मी से झुलस रहा है. मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल, निमाड़, मालवा समेत मध्य मध्य प्रदेश के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. राज्य के सभी जिले गर्मी की मार झेलते नजर आ रहे हैं. आकाश में जो बादल छाए हुए थे वह छंट गए हैं, इसलिए बारिश की संभावना कम है.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर जो अलर्ट जारी किया है, उसमें प्रदेश के कहीं जिलों में हीट वेव चलने की आशंका जताई गई है. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, दतिया, धार, दमोह, भिंड, मुरैना में लू की स्थिति रहने वाली है. लगभग 10 दिन प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर दिखाई देंगे. 25 मई से नौतपा भी शुरू हो रहा है. मौसम विभाग भले ही नौतपा को भारतीय गणना मानें लेकिन खुद उसकी सैटेलाइट इमेज और पूर्वानुमान के अनुसार 25 मई से गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है.

10 दिन तक भीषण गर्मी के रहेंगे हालात

बता दें कि 25 मई यानी से नौतपा शुरू हो रहा है, ये सोमवार 3 जून तक रहेगा. 10 दिन गर्मी चरम पर रहेगी. 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हुए अपने पूरे प्रभाव में आ जाएगा, जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी. सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है, पृथ्वी भी उतने ही दिन अत्यधिक गर्मी का अनुभव करती है, यह हर साल आता है और इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव उग्र रूप में रहते हैं.

Exit mobile version