Vistaar NEWS

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में ठंड का कहर! विजिबिलिटी 20 मीटर, भोपाल-इंदौर में बारिश के आसार

MP Weather Today

मध्यप्रदेश मौसम

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में भले ही रात के समय सर्दी में कमी आई हो लेकिन सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहता है. शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. बिजिविलिटी भी काफी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन तक घने कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद फिर शीतलहर के साथ तेज सर्दी पड़ सकती है. यानी अभी कुछ दिनों तक कोहरे और सर्दी से छुटकारा नहीं मिलने वाला है.

शुक्रवार के मौसम की अगर बात करें तो प्रदेश के छह शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा तो वहीं सबसे कम 6 डिग्री सेल्सियस तापमान शिवपुरी में दर्ज किया गया. वहीं दतिया, नौगांव, टीकमगढ़ में भी 10 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया.ग्वालियर, खजुराहो में घना कोहरा एवं भोपाल, रीवा, दतिया, रतलाम, दमोह, सागर एवं सतना में मध्यम कोहरा छाया रहा. वहीं सबसे अधिक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम का रिकार्ड किया गया.

क्यों बढ़ सकती है ठंड?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जल्द ही मध्यप्रदेश तक पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर पहुंचेगा. जिसकी वजह से सुबह कोहरा, दिन में सर्द हवाएं और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. आज भी पिछले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने के बाद एक बार फिर कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी है.

ये भी पढ़ेंः रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग संग की सगाई, प्रियंका गांधी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, रॉबर्ट वाड्रा ने भी लुटाया प्यार

अगले दो दिन तक जारी रहेगा अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी के साथ ही 4 जनवरी को भी रीवा, ग्वालियर, चंबल, सागर और शहडोल संभाग के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 5 जनवरी को भी ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद फिर एक बार ठंड बढ़ सकती है. हालांकि आज ठंड के साथ ही कोहरा छाया हुआ है.

Exit mobile version