MPL 2025: रीवा जैगुआर्स और ग्वालियर चीताज के बीच मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में रीवा जैगुआर्स ने ग्वालियर चीताज के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की. आखिरी बॉल तक चले इस मैच में रीवा के सारांश सुराना ने ग्वालियर के मुंह से मैच छीन लिया और इस तरह रीवा ने 6 रनों से जीत दर्ज की.
सारांश सुराना की तूफानी पारी
मैच के हीरो रहे रीवा जैगुआर के सारांश सुराना ने 25 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट भी लिए. रीवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ग्वालियर 182 रन ही बना सकी.
रीवा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दम
बीती रात बारिश से प्रभावित 6 ओवर के मैच में रीवा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि, उनकी शुरुआत धीमी रही और पावरप्ले में केवल 51 ही रन बने. 66 रनों पर 3 विकेट गिरने से टीम दबाव में थी, लेकिन कप्तान हिमांशु मंत्री ने एक छोर संभाले रखा. सागर सोलंकी ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन एक चौके और एक छक्के के बाद आउट हो गए. इसके बाद सारांश सुराना ने ग्वालियर के गेंदबाजों पर कहर बरपाया. उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 18वें ओवर में 20 रन (दो छक्के, एक चौका) और 19वें ओवर में 14 रन बटोरे. अपनी 25 गेंदों की पारी में सुराना ने 5 छक्के और 5 चौके लगाए. ग्वालियर के लिए अर्पित पटेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए.
लास्ट बॉल पर हार गई ग्वालियर
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर ने पावरप्ले में 54 रन बनाए, लेकिन 3 विकेट गंवा दिए। 116 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन ऋषभ चौहान और अर्पित ने 21 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया. अर्पित 14 गेंदों में 28 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए. उन्हें आउट करने वाले कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट लिए. हालांकि, 43 रन भी दिए. आखिरी ओवर में ग्वालियर को 15 रनों की जरूरत थी. सुराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर चौका खाने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाई. ऋषभ ने 32 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली.
रीवा की लगातार दूसरी जीत
रीवा की इस जीत ने उनकी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जिसमें उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, ग्वालियर लगातार दूसरी बार हार गई.
