Madhya Pradesh News: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को वर्ष 2022 के लिए प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से नवाजा गया है. मध्य प्रदेश शासन ने उन्हें यह सम्मान सिनेमा के क्षेत्र में निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत लेखन के लिए दिया है.
शनिवार को धर्मेंद्र के मुंबई स्थित आवास पर मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव ने प्रदान किया है. इस मौके पर धर्मेंद्र ने कहा- मुझे किशोर कुमार जैसे महान व्यक्तित्व के नाम से स्थापित यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया. जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मुझसे पहले जिन कलाकारों को यह सम्मान दिया जा चुका है, उनमें कुछ मेरे गुरु के समान हैं. कुछ सम्मानीय हैं और कुछ मेरे साथी भी हैं, आज उनकी सूची में स्वयं का नाम देख प्रसन्नता का ठिकाना नहीं है.
अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा से लोगों को मनोरंजन करने वाले वाले फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र अपने समकालीन फिल्म अभिनेताओं में एक विशेष पहचान बनाने में सफल रहे हैं. अपनी विलक्षण मेधा से धर्मेन्द्र ने सामाजिक परिवर्तन की सशक्त विधा के रूप में फिल्मों में नायक की ऐसी छवि गढ़ी जिससे वे उस भारतीय युवा को प्रतिष्ठापित करने में सफल रहे जो परिवर्तन का पक्षधर सच्चरित्र, क्रांतिदृष्टा और धीरोदत्त नायक है.
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अब तक सम्मानित किए गए कलाकार
हृषिकेश मुखर्जी (1997-98), नसीरुद्दीन शाह (1998-99), गुलजार (1999-00), कैफ़ी आजमी (2000-01), बी.आर. चोपड़ा (2001-02), अमिताभ बच्चन (2002-03), गोविन्द निहलानी (2003-04), जावेद अख्तर (2004-05), श्याम बेनेगल (2005-06), शत्रुघ्न सिन्हा (2006-07), मनोज कुमार (2007-08), गुलशन बावरा (2008-09), यश चोपड़ा (2009-10), देव आनन्द (2010-11), सलीम खान (2011-12), समीर (2012-13), सई परांजपे (2013-14), दिलीप कुमार (2014-15), रूमी जाफरी (2015-16), योगेश (2016-17), प्रियदर्शन (2017-18), वहीदा रहमान (2018), अशोक मिश्रा (2019), अमिताभ भट्टाचार्य (2020), विवेक रंजन अग्निहोत्री (2021), धर्मेन्द्र (2022)