Vistaar NEWS

सोनम राजा नहीं राज के साथ खुश थी! ‘आशिक’ के साथ एक और तस्वीर सामने आई, होठों पर मुस्कान और चेहर पर चमक

Another photo of Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha surfaced.

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की एक और फोटो सामने आई.

Sonam-Raja Pictures: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के मामले में हर दिन लगातार नई बातें सामने आ रही हैं. राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटो इंदौर शहर की बताई जा रही है. सोनम ने सिल्वर रंग की साड़ी पहनी हुई है और राज ने माथे पर टीका लगाया है. देखकर लग रहा है कि दोनों किसी मंदिर में गए थे.

पहले भी दोनों के एकसाथ खुश दिखने की तस्वीर सामने आई थी

पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की पहले भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. एक फोटो में दोनों हंसते-मुस्कराते काफी खुश नजर आ रहे हैं. राज के साथ अब तक आई तस्वीरों में सोनम के होठों पर मुस्कान और चेहरे पर चमक दिखाई देती है.

राजा के दोस्त ने बताया- शादी के बाद भी सोनम पति से ज्यादा बात नहीं करती थी

पुलिस जांच के बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के दोस्त राज कुलहरे ने भी कई बातों का खुलासा किया है. राज कुलहरे न सिर्फ राजा के दोस्त थे बल्कि उनकी शादी के इवेंट के होस्ट भी थे. विस्तार न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दोस्त राज कुलहारे ने सोनम को ‘बेनकाब’ किया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी राजा और सोनम ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो नहीं करते थे. साथ ही दोनों ने एक साथ की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की थी. साथ ही राजा ने अपने दोस्त राज कुलहरे को यह भी बताया था कि सोनम उससे वीडियो कॉल पर बात नहीं करती थी. दोनों के बीच दिन में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 10 मिनट के लिए ही बात होती थी.

ये भी पढ़ें: ईरान के 3 परमाणु ठिकाने नतांज, इस्फहान और फोर्डो तबाह किए; लेकिन चौथी जगह अटैक से क्यों ‘डर’ रहा इजरायल

Exit mobile version