Vistaar NEWS

Gwalior: मां काली के वेशभूषा में अश्लील डांस करने वाली युवती का नया वीडियो, जानिए अब क्या कहा

The girl who performed obscene dance in the costume of Maa Kali has apologized.

मां काली की वेशभूषा में अश्लील डांस करने वाली युवती ने माफी मांगी है.

Gwalior Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां काली की वेशभूषा में अश्लील गाने पर फूहड़ता परोसने वाली युवती का एक और वीडियो सामने आया है. युवती ने वीडियो जारी करके अपने किए पर माफी मांगी है. इसके पहले हिंदूवादी संगठनों ने युवती के अश्लील गाने पर डांस करने के बाद जमकर विरोध किया था और एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवती की हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही थी. लोग युवती पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद युवती ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.

कहा- गलती से वीडियो में यह गाना लग गया

युवती ने दूसरा वीडियो जारी करके कहा, ‘गाइज मैंने कल एक वीडियो डाला था. उसमें एक सॉन्ग गलत लग गया था. मुझसे गलती हो गई. मैं हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगती हूं. मुझसे इस गलती के लिए बहुत बड़ी गलती हुई है. मैंने किसी का दिल दुखाने के लिए ये वीडियो नहीं बनाया था. हम लोग वीडियो शूट कर रहे थे, गलती से वो गाना लग गया था. मैं खुद काली जी की भक्त हूं. मैं खुद काली जी की पूजा करती हूं. मैं रोज मंदिर जाती हूं और पूजा करती हूं. मुझे जितने भी मानने वाले हैं, जो भी मेरे फॉलोअर हैं, मैं हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा मेरी इस बात को फैला दो.’

‘कर ले सबर बाबू मैं मिलने आऊंगी’…गाने पर किया था डांस

मां काली की वेशभूषा में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. मालती बमरोलिया नाम की आईडी से एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें एक युवती मां काली की वेशभूषा में डांस करती नजर आ रही थी. युवती ‘कर ले सबर बाबू मैं मिलने आऊंगी’ अश्लील गाने पर डांस करती नजर आ रही थी.

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने गुस्सा जाहिर किया था. साथ ही एसपी कार्यालय पहुंचकर वीडियो शेयर करने वालों पर एफआई दर्ज करने की मांग की थी.

ये भी पढे़ं: MP: नाम बदलकर कैफे में नौकरी की, मालिक की छोटी बेटी को भगाने से पहले पकड़ा गया, बड़ी बेटी से 2 लाख भी ठगे

Exit mobile version