Vistaar NEWS

NITI आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM मोहन यादव और विष्णु देव साय, दिल्ली में PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

niti_ayog

नीति आयोग की बैठक

NITI Ayog Meet: नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 24 मई को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली है. PM मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी दिल्ली पहुंचेंगे.

नीति आयोग की बैठक

24 मई को दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी. बैठक का विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य’ रहेगा. इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय के साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक सुबह 9 बजे शुरू होगी.

CM मोहन-साय जाएंगे दिल्ली

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शुक्रवार रात को दिल्ली पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रात दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं, CM मोहन यादव भी रात में दिल्ली रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- नारायण मंदिर में भजन गा रहे थे CM मोहन यादव, देखते ही बच्चे पुकारने लगे‘अंकल-अंकल’, ली खूब सेल्फी

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक

NITI आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के अलावा दिल्ली में 25 मई को मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होने वाली है. NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की यह बैठक रविवार सुबह 9 बजे दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित होगी. इस मीटिंग में भी मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय समेत NDA शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- ‘3 दशक में कोई महासचिव स्तर का लीडर मारा गया, इससे नक्सलियों की कमर टूटी है…’ नक्सल एनकाउंटर पर बोले CM साय

इस मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने में अपने-अपने राज्य की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही राज्य की अपेक्षाओं को भी बताएंगे.

Exit mobile version