Vistaar NEWS

MP: कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर रासुका लगी, इंदौर में लव जिहाद में फंडिंग करने के मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा

NSA was imposed on Congress councilor Anwar Qadri.

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर रासुका लगाई गई.

NSA On Anwar Qadri: मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर रासुका लगाई गई है. इंदौर कलेक्टर ने रासुका के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ये कार्रवाई की है. अनवर कादरी पर कई थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

लव जिहाद के मामले में फंडिंग करने का आरोप

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर पिछले दिनों लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोप लगा था. जिसको लेकर बाणगंगा थाने में कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी कादरी फरार चल रहा है. पुलिस ने अनवर कादरी पर 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है.

मुस्लिम युवकों ने कहा था- लव जिहाद के लिए कादरी 2 लाख देते हैं

इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोप लगा था. मामले में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें लव जिहाद के आरोपी साहिल शेख और अलताफ ने बताया था कि हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए कांग्रेस पार्षद एक से 2 लाख रुपये देते हैं. वहीं मामले में पुलिस लव जिहाद के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और कादरी पर मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: ‘पैसे देना बंद किया तो बेतुकी खबरें चलाने लगे…’, कैमरे के सामने सोनम के पिता ये क्या बोल गए? कोर्ट में घसीटने की भी दे रहे धमकी

कांग्रेस पार्षद ने दी थी सफाई

वहीं कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था. अनवर कादरी का कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए साजिश की गई है. कादरी ने कहा था, मैं वार्ड नंबर 58 से लगातार 3 बार पार्षद हूं. मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैं तो उन दोनों युवकों को जानता भी नहीं हूं. इसको लेकर मैं पुलिस कमिश्नर से शिकायत करूंगा.’

हालांकि लव जिहाद में फंडिंग के मामले में FIR होने के बाद से ही कादरी फरार चल रहा है.

Exit mobile version