Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे पर ग्राम मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 2 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने मेहरागांव के जर्जर स्कूल भवन के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय शांति पूर्वक उपवास भी किया. सरपंच का कहना है कि प्रशासन और शासन से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई.
इन लोगों ने एक दिन का उपवास रखा
मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा समेत पंच, पिंकी राजपूत, हल्की बाई नामदेव, उमा बाई राजपूत, जीवन सिंह धनोलिया, ओंकार सिंह पटेल, संजू राजपूत, मोनिका राजपूत, रश्मि राजपूत, सावित्री बाई कहार, सुरभि, हर्षित ने एक दिवसीय उपवास रखा. इसके साथ ही गांव के लोगों का भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन मिला. इनमें मोहपानी (चीचली) से शेर सिंह राजपूत, आदर्श ग्राम बघुवार से राधेश्याम नरोलिया और अर्पित कटारे समेत उनके साथियों भी शामिल हैं.
इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, हृदय विशेषज्ञ संजीव चांददोरकर, पूनम ढिमोले, वृंदा ढिमोले, ज्योति पटेल अन्य उपस्थित रहे.
प्राथमिक शाला मेहरागांव में पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में है. उक्त जर्जर स्कूल के पुनर्निर्माण को लेकर उनके द्वारा जनसुनवाई एवं शिक्षा मंत्री उदय प्रताप को पूर्व में अनेक आवेदन दिए जा चुके हैं. जिन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई शासन-प्रशासन स्तर पर नहीं की गई है.
ये भी पढे़ं: MP News: खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत का मामला, फरार ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा
