Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: बस 15 मिनट…और बच गई इंदौर के इस परिवार की जान, आपबीती जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Pahalgam Terror Attack: Indore's business family survived the terrorist attack

Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में बचा इंदौर का व्यवसायी परिवार

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बैसारन वैली (Bairasan Valley) में आतंकी अटैक हुआ. इस हमले में 28 लोग मारे गए और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत हो गई, उनकी बेटी और पत्नी घायल हो गईं. इंदौर के महू में रहने वाला एक कारोबारी परिवार बाल-बाल बच गया.

हमले से 15 मिनट पहले निकले थे

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महू के एक होटल व्यवसायी परिवार की जान बाल-बाल बच गई, क्योंकि वे लोग 15 मिनट पहले ही हमले के स्थान से निकले थे. महू के सुमित शर्मा अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहलगाम गए थे. बैरासन घाटी से निकलने के 15 मिनट बाद आतंकियों ने वहां आये सैलानियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई.

सुमित शर्मा ने वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती

इस पूरे मामले में सुमित शर्मा ने पहलगाम से एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि जिस दौरान बैसारन घाटी पर आतंकवादियों ने हमला किया, उससे करीब 15 से 20 मिनट पहले ही मैं अपने पूरे परिवार के साथ घाटी से नीचे आया था. तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी.

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले का असर, अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में आई कमी, बैंकों में दिखे बहुत कम श्रद्धालु

उन्होंने आगे बताया कि बाद में पता चला की घाटी पर आतंकवादी हमला हो गया है. जिसमें कई लोगों को गोली मार दी गई है. आतंकवादी हमले की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गया. वहीं मीडिया के माध्यम से जब परिजन को हमले की सूचना मिली तो लगातार लोगों के फोन आने लगे. जिन्हें मैंने बताया कि हम सुरक्षित हैं.

‘हम अभी सुरक्षित हैं’

कारोबारी सुमित शर्मा ने वीडियो जारी करके बताया कि अभी हम सुरक्षित हैं. पहलगाम से 2 से 3 किमी दूर रुकने के लिए कहा गया है. अभी भी कई परिवार पहलगाम में है, लेकिन सेना के जवानों के साथ सुरक्षित स्थान पर हैं. जैसे ही एडवाइजरी आती है वैसे ही सभी सैलानियों को सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचाया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर सुमित शर्मा की मां ने कहा कि भगवान का लाख लाख शुक्र है कि हमारे परिवार की जान बच गई, लेकिन जिन निर्देशों की जान गई है, उससे बड़ा दुख हुआ है. ऐसे आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Exit mobile version