Vistaar NEWS

‘दो साधुओं की चर्चा में कुछ लोग आनंद ले रहे…’, प्रेमानंद महाराज-रामभद्राचार्य टिप्पणी विवाद पर बोले बाबा बागेश्वर

baba bageshwar

बागेश्वर बाबा (फाइल तस्वीर)

Baba Bageshwar: स्वामी रामभद्राचार्य का एक बयान विवादों में आ गया है, जो संत प्रेमानंद जी महाराज को लेकर है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान संस्कृत बोलने को लेकर प्रेमानंद जी महाराज को चैलेंज दिया था. उनका यह बयान सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इसका विरोध किया. अब इस टिप्पणी विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम है आग में घी डालना. दो साधुओं की चर्चा में कुछ लोग आनंद ले रहे हैं. लोग बहुत गलत फैला रहे हैं.

‘कुछ लोगों का काम है आग में घी डालना…’

बागेश्वर बाबा इन दिनों महाराष्ट्र की यात्रा पर हैं. इस दौरान मुंबई के भिवंडी में स्थित बागेश्वर सनातन मठ में उन्होंने प्रेमानंद महाराज-रामभद्राचार्य टिप्पणी विवाद को लेकर कहा- ‘कुछ लोगों का काम है आग में घी डालना. दो साधुओं की चर्चा में कुछ लोग आनंद ले रहे हैं. मैंने आज वह वीडियो देखा. मुझे बहुत बुरा लगा कि लोग कितना गलत फैला रहे हैं. हमारे गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी कुछ रखते नहीं हैं. वह बोल देते हैं, लेकिन गुरु रामभद्राचार्य महाराज के मन में कुछ गलत नहीं है. वह हम सभी लोगों से बहुत प्रेम करते हैं. प्रेमानंद महाराज ने पूरे विश्व में भजन के प्रभाव से बहुत युवाओं को जोड़ने का कार्य किया. दोनों ही वंदनीय हैं. एक महापुरुष प्रेमानंद महाराज हैं, जिन्होंने ने भागती, दौड़ती, बिछड़ती पीढ़ी को भजन से जोड़ा. वहीं, जगतगुरु तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य गुरुदेव भगवान ने सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर राम लला के पक्ष में अपने बयान देकर राम मंदिर में विजय दिलाई. हमारे गुरु तो कई बार हमसे भी कह देते हैं कि हम इस चमत्कार-वमतकार के चक्कर में नहीं पड़ते. हम तो बजरंगबली और राम जी के चक्कर में पड़ते हैं. उनके मन में भी किसी के लिए ईर्ष्या नहीं रही है.’

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो पहनें गणपति के प्रिय रंग

‘बेबाक हैं, कह जरूर देते हैं…’

स्वामी रामभद्राचार्य को लेकर बागेश्वर बाबा ने आगे कहा- ‘हां, बेबाक हैं, कह जरूर देते हैं और जो लोग मीडिया पर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बयानबाज़ी करा कर दो संतों को लड़ना चाह रहे हैं. हम एक बात कहें- दोनों अपनी-अपनी जगह वंदनीय हैं।. भैय्या, दो महापुरुषों की बात को सोशल मीडिया-मीडिया का विषय नहीं है. यह आदर का विषय है. दोनों की लड़ाई दिखाने से सनातन का ही नुकसान है. हमने उस वीडियो में देखा जगद्गुरु श्री तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य गुरुदेव भगवान ने कहा- बाबा प्रेमानंद के प्रति हमारे मन में किंचित मात्र भी ईर्ष्या नहीं. वो हमारे बालक बाध्य हैं. वो जब भी आएंगे हम उन्हें गले लगाएंगे. अब कुछ बीच वाले लोग हैं, जो दो संतों को लड़वाकर सनातन की ही धज्जियां उड़वा रहे हैं.’

Exit mobile version