Vistaar NEWS

पीएम मोदी से आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की मुलाकात, श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपी, शिलान्यास में पहुंचे थे प्रधानमंत्री

Acharya Pramod Krishnam meeting PM Modi regarding Shri Kalki Dham progress

पीएम नरेंद्र मोदी से आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात की

कल्कि धाम के सर्वेसर्वा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को भारतीय संसद के पीएम कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रमोद कृष्णम ने उन्हें कल्कि धाम का अंगवस्त्रम भेंट किया और विश्व की पहली ‘कल्कि कथा’ का प्रसाद भी दिया. इसके साथ श्री कल्कि धाम मंदिर की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी दी. इस मुलाकात की प्रमोद कृष्णम ने तस्वीरें शेयर की हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीर शेयर करके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा, “भारतीय संसद के PM कक्ष में आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट और विश्व की प्रथम “कल्कि कथा” के प्रसाद एवं श्री कल्कि धाम का अंग-वस्त्रम भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था मंदिर का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया था और मंदिर के मॉडल का भी अनावरण भी किया गया था. इस मंदिर धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई साधु-संत शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी के भाई का बड़ा दावा, सोनम को बचा रहीं उसकी सहेलियां

श्री कल्कि धाम में होंगे 10 गर्भगृह

संभल में बन रहे श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, जहां भगवान विष्णु के दस अवतारों की प्रतिमा विराजित की जाएगी. ये दुनिया पहला मंदिर होगा जहां भगवान के जन्म के पहले ही उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी. मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मंदिर का शिखर 108 फीट ऊंचा होगा. इस मंदिर में स्टील और लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. कल्कि धाम मंदिर को 5 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है.

Exit mobile version