Vistaar NEWS

Bhopal: PM मोदी भोपाल में ढाई घंटे रहेंगे, 45 मिनट महिलाओं को संबोधित करेंगे, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

File Photo

File Photo

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को PM मोदी अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसमें करीब 2 लाख महिलाएं शामिल होंगी. भोपाल दौरे के दौरान PM मोदी यहां करीब ढाई घंटे रुकेंगे और 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शेखावत संबोधित करेंगे.

सुबह 11 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढ़े 9 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके प्रधानमंत्री 11 बजे जंबूरी मैदान जाएंगे, जहां वो करीब 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं 12:45 बजे जंबूरी मैदान से स्टेंट हैंगर के लिए रवाना होंगे. जबकि दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर प्रधानमंत्री भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

भोपाल में विदिशा की 30 हजार महिलाएं होंगी शामिल

31 मई को अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती पर प्रधानमंत्री भोपाल के जंबूरी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. इसमें विदिशा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की करीब 30 हजार महिलाएं शामिल होंगी. महिलाओं को ले जाने के लिए 750 बसों का इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ें: Video: उज्जैन में 12वीं का टॉपर एक दिन का विधायक बना, जनसमस्याएं सुनीं; सड़क का भूमि पूजन भी किया

रैली में फोन-बॉटल पर रहेगा बैन

भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर पानी के पाउच, पर्स और पोस्टर ले जाने पर भी पाबंदी है. महिलाएं पानी की बोतल और मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगी. पानी के पाउच, पर्स और पोस्टर ले जाने पर भी पाबंदी है.

Exit mobile version