Vistaar NEWS

PM Modi’s Temple: ग्‍वालियर में है पीएम मोदी का प्रदेश का इकलौता मंदिर, जन्मदिन पर की जा रही विशेष पूजा-अर्चना

PM Modi's Temple

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर

PM Modi’s Temple: देश के दिल मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं, तो वहीं ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजा कर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. ग्वालियर में प्रदेश का एकमात्र पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर है, जहां पर उनके चाहने वाले लोगों ने मोदी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराया और उनकी पूजा अर्चना कर आरती उतारी है.

ग्वालियर में पीएम के मंदिर में की गई पूजा

ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी का उनके चाहने वालों ने मंदिर बनाया है. यह मंदिर ग्वालियर की सत्यनारायण की टेकरी पर बनाया गया है. यहां पहले से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा भी स्थापित हैं. उन्हीं के बगल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिमा लगी हुई है. इतना ही नहीं यहां सुबह शाम रोज पुजारी के द्वारा पूजा की जाती है. वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर यहां उनके चाहने वाले लोग और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है. सभी चाहने वाले उनकी पूजा करने के लिए और उनको जन्मदिन पर दीर्घायु की कामना करने के लिए आते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अपने बर्थडे पर PM मोदी का MP दौरा, प्रदेश को आज देंगे बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास

डेढ़ फुट ऊंची है पीएम की मूर्ति

जन्मदिन के मौके पर ही नहीं ऐसे भी मंदिर में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा करने आते हैं. पीएम की यह मूर्ति करीब डेढ़ फुट ऊंची है. जानकारी के अनुसार भारत देश में यह एक मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति है. लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं जिन्होंने हिंदुत्व को आगे बढ़ाया है. उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश का मान और सम्मान बढ़ाया है, जिसे हमारा देश सदियों तक याद करता रहेगा. प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व भर में हिंदुत्व को एक अलग पहचान दिलाई है. इसलिए हम और ग्वालियर वासियों का मोदी के प्रति यह सम्मान है कि उनका नाम सदियों तक चलता है.

Exit mobile version