Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में 2 पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक; कहा- मुझे ससुराल से वालों से खतरा है, इसलिए हथियार रखता हूं

Symbolic Picture

सांकेतिक तस्वीर

MP Crime News: ग्वालियर में पुलिस ने 2 पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस ने 2 पिस्टलऔर 3 मैगजीन बरामद की है. पुलिस ने जब युवक से पूछा की वो इतने हथियार लेकर क्यों घूम रहा है, तो उसने जवाब दिया कि उसे अपने ससुराल वालों से खतरा है. आरोपी ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसने लव मैरिज की थी, इसके बाद से लड़की के घरवाले उसके दुश्मन बने गए. युवक ने कहा कि ससुराल वाले उसके ऊपर कभी भी हमला कर सकते हैं.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला थाटीपुर थाना इलाके का है. जहां दशहरा मैदान के पास शिवम सिंह तोमर नाम का युवक हथियार लेकर टहल रहा था. युवक के कंधे पर एक बैग टंगा था. युवक को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और जब बैग की तलाशी ली तो उसमें 2 पिस्टल, तीन मैगजीन बरामद की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वो मुरैना के अंबाह हाल का रहने वाला है और गांव में ही एक युवती से उसने प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से ससुराल वाले उसे मारना चाहते हैं.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

वहीं युवक के पास से हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को 2 पिस्टल, मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को थाटीपुर थाना इलाके से पकड़ा किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: ‘सुपारी नहीं दी थी, यारी-दोस्ती में की थी राजा रघुवंशी की हत्या’, राज कुशवाहा बोला- मेरा सोनम से अफेयर नहीं था

Exit mobile version