MP Politics: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सिसायत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में अभी तक कैबिनेट विस्तार ना होने पर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है मगर मध्य प्रदेश में अभी तक ना मंत्रिमंडल और निगम मंडल दोनों का पता नहीं है.’
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेता अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को कभी समझ नहीं पाएगी. कांग्रेस केवल पद लाभ कमाने के लिए काम करती है.
‘BJP के कई बड़े नेता घर बैठे हैं’
स्वदेश शर्मा ने कहा, ‘भाजपा में ऊहापोह और गुटबाजी की स्थिति है. बहुत सारे आयतित नेता हैं. यही कारण है कि मंत्रिमंडल और निगम मंडल का विस्तार नहीं कर पाए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद ही कई पद लेकर बैठे हुए हैं. गृह विभाग भी उनके पास है. पार्टी में बड़े-बड़े दिग्गज नेता खुद ही बड़े पद लेकर बैठे हुए हैं. देवतुल्य नेताओं की अनदेखी इन्होंने की है, इसलिए गुटबाजी हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है.’
‘कांग्रेस को संगठन की समझ नहीं’
वहीं मध्य प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार को लेकर कांग्रेस के तंज पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेता अजय यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी में पद केवल सेवा का माध्यम होता है. चाहें मंत्रिमंडल हो, निगममंडल हो, संगठन हो या फिर कार्यकर्ता का पद हो. भाजपा में जिस माध्यम से भी दायित्व मिलता है कार्यकर्ता उसे पूरा करता है. लेकिन कांग्रेस को संगठन की समझ नहीं है. कांग्रेस पार्टी के लिए पद केवल लाभ और भ्रष्टाचार का माध्यम होता है.’
