Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana: केंद्र सरकार की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की हकीकत केंद्र सरकार की रिपोर्ट में खुली है. मध्य प्रदेश में लाखों प्रयास के बाद ही मात्र 56 हजार परिवारों को योजना का लाभ मिला है. वहीं एमपी की तुलना में अग्रणी राज्यों में शामिल महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान आगे हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर कई और राज्यों की संख्या ज्यादा है.
केंद्र रिपोर्ट में क्या है?
यह रिपोर्ट केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई है. जिसमें स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश में योजना का क्रियावयन सही तरीके से नहीं हो रहा है. यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक यह योजना नहीं पहुंच पाई है, जबकि मध्य प्रदेश में सरकार ने सरकारी ऑफिस में भी योजना को लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं. फिर भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सही से इंप्लीमेंटेशन नहीं हुआ है.
यही कारण है कि बड़े राज्यों मध्य प्रदेश पीछे रह चुका है. इधर केंद्र सरकार ने दावा किया है कि साल 2026 27 तक देशभर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जाएगा. जबकि सभी राज्यों की मौजूदा रिपोर्ट बताती है कि 17 लाख 15000 से अधिक परिवार योजना में शामिल हुए हैं.
योजना के लिए केंद्र-राज्य सब्सिडी देते हैं
इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही सब्सिडी देती है. जिससे मध्य प्रदेश और देश भर में लोग घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली की दर को कम करते हैं और बेचने के लिए बिजली कंपनियां भी तैयार हैं. फिर भी योजना को सही से मध्य प्रदेश में लागू नहीं किया गया है. इस योजना में 1000 दर से प्रोत्साहन देने का प्रावधान भी शामिल किया है. इसके साथ ही प्रत्येक जिले में एक आदर्श सौर गांव विकसित करने के लिए 800 करोड़ का भी प्रावधान किया गया है. योजना के अंतर्गत आदर्श सौर गांव को एक करोड रुपए की सहायता देने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: MP News: 5.76 लाख गौवंश के लिए मिला सिर्फ 6.47 लाख रुपये चंदा, हर गाय की सेवा 0.85 पैसा खर्च
पीएम सूर्य घर योजना के मुख्य लाभ
- 1 kW पर 30,000 रुपये, 2 kW पर 60,000 रुपये, 3 kW या उससे अधिक पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी
- शून्य बिजली बिल: सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से भारी बिजली बिल से राहत
- अतिरिक्त आय: अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर कमाई
- सस्ता सोलर: योजना के तहत रूफटॉप सोलर पर 5% कम GST लग रहा है, जिससे संयंत्र 9,000-10,500 रुपये और सस्ते हो गए हैं.
