Vistaar NEWS

‘सोनिया गांधी अपने पुत्र को संभालो’, Gen Z को लेकर राहुल गांधी की पोस्ट पर भाजपा विधायक का तीखा बयान

Congress leader Rahul Gandhi (File Photo)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(File Photo)

MP Politics On Rahul Gandhi: Gen Z को लेकर राहुल गांधी की पोस्ट पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को राहुल गांधी को संभालने की नसीहत दी है. भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी देश में आग लगाना चाहते हैं.

लोकतंत्र को जलाने का सपना देख रहे राहुल गांधी

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘सोनिया गांधी अपने पुत्र को संभालो. इसको प्रेरणा दो. यह महात्मा गांधी के सपनों में आग लगाना चाहता है. यह लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है. यह न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना चाहता है. क्या नेहरू, इंदिरा ने इसी लोकतंत्र की उम्मीद की थी कि लोग उठाएंगे, मारेंगे, कटेंगे और सत्ता हासिल करेंगे. हमने अंग्रेजों को बाहर किया. क्रांतिकारियों ने इसलिए बलिदान नहीं दिया था कि आज एक बच्चा लोकतंत्र की हत्या करने का षडयंत्र कर रहा है. राहुल गांधी लोकतंत्र को जलाने का सपना देख रहे हैं और सत्ता के भिखारी हैं. अपने देश को, अपने घर को आग लगाना चाहते हैं. विदेशों के इशारे पर भारत में षड्यंत्र रच रहे हैं. जब गांधी जी की समाधि पर जाओगे तो गांधी जी भी कहेंगे. यह कौन आ गया मेरी समाधि पर. मलिल्कार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष को संभालो. भारत से माफी मांगो.’

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने कहा, ‘बीजेपी की समझ पर सवाल उठता है. राहुल ने क्या कहा है, यह समझना चाहिए. युवाओं को डेमोक्रेसी में देश के लिए आगे बढ़ना चाहिए. अब जिसकी जैसी मानसिकता जैसी होगी, वह वैसे ही सोचेंगे. देश को जलाने का काम बीजेपी कर रही है. वह उपद्रव की बात सोचते हैं. बीजेपी को हर बात में उपद्रव दिखाई देता है. राहुल गांधी का उद्देश्य साफ है कि युवा को आगे आना चाहिए और अपने हक के लिए आवाज उठानी चाहिए. युवा लोकतंत्र में अपना योगदान दें. सारे Gen Z एक जैसे नहीं होते. क्या सारे युवा उपद्रवी हैं. बीजेपी युवाओं पर सवाल उठा रही है.

ये भी पढे़ं: 40000 करोड़ की प्रॉपर्टी, 4 दावेदार…सिंधिया परिवार के संपत्ति विवाद पर HC ने कहा- 90 दिन में आपसी सहमति से निकालें हल

Exit mobile version