Raja Raghuwanhsi Murder Case: इंदौर के राजा-सोनम रघुवंशी केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस जांच के बाद अब ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के दोस्त राज कुलहरे ने बड़ा खुलासा किया है. राज कुलहरे न सिर्फ राजा के दोस्त थे बल्कि उनकी शादी के इवेंट के होस्ट भी थे. विस्तार न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दोस्त राज कुलहारे ने सोनम को ‘बेनकाब’ किया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी राजा और सोनम ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो नहीं करते थे. साथ ही दोनों ने एक साथ की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की थी. साथ ही राजा ने अपने दोस्त राज कुलहरे को यह भी बताया था कि सोनम उससे वीडियो कॉल पर बात नहीं करती थी. दोनों के बीच दिन में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 10 मिनट के लिए ही बात होती थी.
कई बार नाराज हुई सोनम
विस्तार न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान राजा रघुवंशी के दोस्त राज कुलहारे ने बताया कि सोनम शादी के दौरान कई बार छोटी-छोटी बातों पर नाराज नजर आई. सोनम ने संगीत में डांस करने से इंकार कर दिया था. इस इवेंट में वह नाराज भी हो गई थी. इसके अलावा सोनम अपनी ड्रेस को लेकर भी दुकानदार पर भड़क गई थी.
वीडियो कॉल पर नहीं करती थी बात
बातचीत के दौरान राज कुलहरे ने बताया कि राजा ने उन्हें एक बार बताया था कि सोनम राजा से वीडियो कॉल पर बात नहीं करती थी. दोनों के बीच दिनभर में सिर्फ 5 से 10 मिनट के लिए ही बात होती थी.
शिलांग जाने की प्लानिंग सोनम की थी
राज कुलहरे ने बताया कि हनीमून के लिए शिलांग जाने की प्लानिंग सोनम ने की थी. सोनम राजा को अपने बारे में बताया था कि वह HR की जॉब करती है इसलिए बहुत बिजी रहती है. वह अपने भाई गोविंद की कंपनी में जॉब करती थी.
सोशल मीडिया पर नहीं की कोई फोटो पोस्ट
विस्तार न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान राजा रघुवंशी के दोस्त राज कुलहारे ने बताया कि राजा और सोनम की शादी करीब तीन-चार महीने पहले फिक्स हुई थी. रोका होने के बाद कपल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया. साथ ही साथ दोनों में से किसी ने भी सगाई होने के बाद साथ की फोटो भी शेयर नहीं की. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें वीडियो-
