Vistaar NEWS

MP: ‘राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम के माता-पिता भी 50 प्रतिशत गुनहगार’, भाई ने कहा- जबरदस्ती शादी है मर्डर की वजह

Sachin Raghuvanshi has held Sonam's parents 50 percent guilty for Raja's murder

सचिन रघुवंशी ने राजा की हत्या के लिए सोनम के माता-पिता को 50 प्रतिशत गुनहगार ठहराया है.

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम के माता-पिता पर बड़े आरोप लगाए हैं. सचिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम के माता-पिता भी 50 प्रतिशत गुनहगार हैं. जबरदस्ती शादी के कारण राजा को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके अलावा सचिन ने हत्या को लेकर कई सवाल उठाए हैं. सचिन ने कहा कि पुलिस रिमांड खत्म हो रही है लेकिन कई सवाल अभी भी बाकी हैं.

‘राज कुशवाहा के दोस्त के पास रुपये और जेवरात से भरा बैग है’

सचिन रघुवंशी ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी भी कई पेंच उलझे होने की बात कही है. सचिन ने कहा, ‘सबसे पहले तो यह नहीं समझ आ रहा कि सोनम ने राजा को क्यों मारा है. शिलांग पुलिस ने इतने दिन रिमांड लेने के बाद भी हत्या की सही वजह का पता नहीं लगाया है. सोनम को ले जाने वाला ड्राइवर आरोपी राज कुशवाहा का दोस्त है. उसके पास ही रुपयों और जेवरात से भरा बैग है. इसकी आशंका है कि केस लड़ने में इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. पीयूष ने सोनम को गाजीपुर नहीं बल्कि बनारस छोड़ा था, जहां सोनम को उजाला ने देखा था. उजाला ने सोनम को 2 लड़कों को छोड़ने की बात कही थी. सोनम को आधी रात में सुनसान जगह पर छोड़ने के बाद उसे जब टैक्सी नहीं मिल रही थी तो पीयूष उसे वापस ड्रॉप करने गया था. सोनम ने कौन से मोबाइल नंबर से उससे बात की, वह मोबाइल और सिम कहां है.’

सचिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. सचिन ने बताया कई सवालों का अभी जवाब नहीं मिला है.

आरोपी राज कुशवाहा ने शव के लिए कफन लाया था

इंदौर में स्थित राजा के घर के बाहर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें राजा की हत्या का आरोपी राज कुशवाहा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. ये वीडियो उस समय का है, जब राजा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी.

आरोपी राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी के शव के लिए सफेद कफन लेकर आया था. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार के लिए घर के बाहर राजा के परिजन बैठे हुए हैं. तभी आरोपी राज कुशवाहा पीछे से आता है और अपने साथ कफन के लिए सफेद रंग का कपड़ा लेकर आता है. इस कफन को वह अन्य व्यक्ति के हाथ में थमाकर घर के बाहर ही खड़ा रहता है.

ये भी पढे़ं: MP: राज्य रानी एक्सप्रेस में मिला 2 दिन का नवजात, यात्री ने जनरल कोच के टॉयलेट में देखा; घंटों ट्रेन में यात्रा के बावजूद बची जान

Exit mobile version