Indore: मेघालय के शिलांग में मृत पाए गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा और सोनम रघुवंशी की शादी का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिंदूरदान के समय का है, जिसमें राजा रघुवंशी अपनी दुल्हन सोनम की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं. राजा इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जबकि सोनम को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह शादी से खुश नहीं थी.
शादी से खुश नहीं थी सोनम!
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा और सोनम रघुवंशी की अरेंज मैरिज हुई थी. दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिंदूरदान की रस्म के समय का है. दावा किया जा रहा कि सोनम इस शादी से खुश नहीं थी.
इंदौर | सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल#Indore #rajaraghuvanshi #sonamraghuwanshi #Sonam #MeghalyaPolice pic.twitter.com/9hKQeQCWSP
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2025
5 आरोपी गिरफ्तार
मेघालय के शिलांग में राजा रघुवंशी के मर्डर केस में पुलिस ने सोनम समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनम के अलावा राज कुशवाह, आनंद कुर्मी, विशाल चौहान और आकाश राजपूत इस मर्डर केस के आरोपी हैं. पुलिस ने तीनों की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. ये भी सामने आ रहा है कि का चारों वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने के फिराक में थे. वहीं सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
5 साल छोटे कर्मचारी से था प्यार!
जानकारी के मुताबिक सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह का प्लाईवुड का बिजनेस है. पिता की फर्म में सोनम एचआर का काम करती थील और राज कुशवाह बिलिंग का काम करता था. राज, सोनम से पांच साल छोटा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और जल्द ही यह रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया.
रची थी राजा की हत्या की साजिश!
आरोप है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. राज ने अपने तीन दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी अपने प्लान में शामिल किया था. ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम और राजा के पहुंचने से पहले ही तीनों को गुवाहाटी भेज दिया गया था. वहां से तीनों मेघालय के शिलांग पहुंचे. उन्होंने किराये पर स्कूटी ली और प्लान के अनुसार सोनम और राजा के पीछे-पीछे डबल डेकर एरिया तक पहुंचे. वहीं, सोनम ने राजा को अकेले उस इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
